https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida प्राधिकरण की चेतावनी, ग्रीन बेल्ट पर कब्जा छोड़ें वरना चलेगा बुलडोज़र

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने सेक्टर-3 और पतवाड़ी गांव के पास ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। अतिक्रमण पाए जाने पर उन्होंने 10 दिन की मोहलत दी है, जिसके बाद प्राधिकरण खुद अतिक्रमण हटाएगा


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की हरियाली को बचाने और सुंदर बनाने के लिए बड़ी पहल शुरू की है। सोमवार को प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 और पतवाड़ी गांव के पास बनी ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि इन इलाकों में ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण किया गया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ओएसडी ने साफ निर्देश दिए कि अतिक्रमण करने वालों को 10 दिन का समय दिया जा रहा है। अगर इस तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण खुद इसे हटवा देगा।


पर्यावरण को शुद्ध रखने में ग्रीन बेल्ट की अहम भूमिका


ओएसडी गुंजा सिंह के साथ इस दौरान प्राधिकरण के उद्यान विभाग के डीजीएम एसके जैन और वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र भी मौजूद थे। गुंजा सिंह ने अधिकारियों को ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई, पौधों की देखभाल और नियमित रखरखाव को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन बेल्ट न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर इस हरियाली वाली जमीन पर कब्जा करता है, तो वह शहर की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है।


सीईओ के निर्देश पर ओएसडी ने लिया जायजा


बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर में ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने और उनके रखरखाव को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत ओएसडी गुंजा सिंह लगातार अलग-अलग इलाकों में जाकर खुद स्थिति का जायजा ले रही हैं।


शहरवासियों से भी ग्रीन बेल्ट की रक्षा करने की अपील की


प्राधिकरण की इस सक्रियता से अब यह साफ संदेश गया है कि हरियाली से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे ग्रीन बेल्ट की रक्षा करें और किसी भी प्रकार का अतिक्रमणकरेंयदि ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *