Delhi-Noida की चोरी का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चोरों को किया पस्त, बरामद किया ये सारा सामान
- Rishabh Chhabra
- 14 Jul, 2025
नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी राजू यादव और राजन कुमार दिल्ली और नोएडा में चोरी और लूट की वारदातों में शामिल थे। वहीं बरामद सामान पर पहले से केस दर्ज है।
नोएडा पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 13 जुलाई 2025 को इन दोनों को पकड़ा। पुलिस ने इन्हें सेक्टर-60 स्थित बाबा ईलाईची कंपनी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम राजू यादव, पुत्र भोजराम सिंह और राजन कुमार, पुत्र शैलेश कुमार हैं। इन दोनों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: DL3S EV 9591) और लूट/चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने किए ये खुलासे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है, वह उन्होंने दिल्ली के आर.के.पुरम इलाके से चोरी की थी। इसके अलावा, बरामद एक मोबाइल फोन नोएडा के सेक्टर-59 से छीना गया था, जबकि दूसरा मोबाइल फोन दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र से काफी पहले चोरी किया गया था। जब पुलिस ने इन मामलों की पुष्टि की, तो पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल को लेकर थाना ई-पुलिस स्टेशन, एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच, दिल्ली में मु.अ.सं. 018002/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं, मोबाइल फोन से जुड़ा मामला सेक्टर-58, नोएडा में मु.अ.सं. 239/2025, धारा 304(2) बीएनएस में दर्ज है।
बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी और लूट जैसे अपराधों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस अब इन दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क और पुराने मामलों का भी पता लगाया जा सके।
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







