https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Swiggy का डिलीवरी ब्वाय निकला चोर, इस सोसायटी के पार्किंग से की चोरी, CCTV में हुआ कैद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में सामान की डिलीवरी देने के बाद कर्मचारियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रेजिडेंसिया सोसायटी में Swiggy डिलीवरी ब्वाय ने डिलीवरी देने के दौरान पार्किंग में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना इस वजह से चर्चा की विषय बन गई है क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


सीसीटवी में चोरी करते दिखा

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना कर्मचारी के द्वारा चोरी की पूरी घटना सोसायटी के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दिख रहा है कि मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद स्विगी का कर्मचारी पास में खड़ी एक स्कूटी में लगा मोबाइल स्टैंड निकाल लेता है। इसके बाद स्कूटी से साइड मिरर भी चोरी करता है। चोरी किए गए दोनों समान को वह अपनी बाइक की डिग्गी में रख लेता है। इसके बाद मौके से फरार हो जा जाता है।


वीडियो किया वायरल
सोसायटी के लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। कर्मचारी का नाम रोशन बताया जा रहा है। वहीं, स्कूटी मालिक ने डिलीवरी बॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऑनलाइन विश्वसनीय ऐप माने जाने वाले स्विगी डिलीवरी ब्वाय की इस हरकत ने लोगों के भरोसे को तोड़ा है। 


पुलिस से की शिकायत

स्कूटी मालिक वरुण श्रीवास्तव ने आशंका जाहिर की है कि डिलीवरी ब्वाय की यह हरकत इस ओर इशारा कर रही है कि वह किसी बाइकर्स गैंग का सदस्य है। यह गैंग बाइक चोरी करता होगा। यह कहते हुए उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि डिलीवरी ब्वाय द्वारा सोसायटी से जूते, शीशा समेत कई अन्य सामान चोरी करने का मामले पहले भी आ चुके हैं। अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आने पर डिलीवरी कंपनी की विश्वसनीयता कठघरे में आ गई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *