https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सावन के पहले सोमवार पर व्रत खोलने के लिए मंगाई वेज बिरयानी, पैकेट खोलते उड़े होश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सावन के पहले सोमवार पर जब देशभर में शिवभक्त व्रत-पूजन में लगे थे, तब नोएडा में एक युवक के साथ ऐसा वाकया हुआ कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के वैभव शर्मा ने दिनभर व्रत रखने के बाद श्रद्धा से मशरूम पनीर वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन डिलीवरी पैकेट खोलते ही उन्हें नॉनवेज बिरयानी नजर आई।

यह मामला नोएडा सेक्टर-144 स्थित ‘Thalairaj Biryani’ रेस्टोरेंट से जुड़ा है, जहां से वैभव ने Swiggy ऐप के जरिए 1,165 रुपये की फैमिली पैक बिरयानी ऑर्डर की थी। डिलीवरी शाम करीब 7:30 बजे हुई। जैसे ही उन्होंने ऑफिस में खाना खोलकर देखा, तो उसमें चिकन बिरयानी निकली।

घबराए वैभव ने तत्काल पुलिस और खाद्य विभाग को कॉल कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, बाद में रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए वैभव शर्मा से माफी मांगी।

वैभव शर्मा का ऑफिस नोएडा सेक्टर 136 में है। उन्होंने बताया कि सावन के पावन दिन पर यह घटना उनके धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली रही। इस गलती को वे सामान्य नहीं मानते और खाद्य विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *