नोएडा के नन्हें शिव भक्त, हरिद्वार से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा की कर रहे अभ्यास, दो दिन बाद शुरू होगी यात्रा
- Sajid Ali
- 15 Jul, 2025
Noida: नोएडा में नन्हे कंधों ने हरिद्वार से गंगाजल लाने का प्रण लिया है. महज छोटी सी उम्र में भगवान शिव के प्रति अद्भुत श्रद्धा देखी जा रही है. तीन छोटे उम्र के बच्चों ने हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए ईंटों और बोतलों में पानी भरकर कावड़ लाने का अभ्यास कर रहे है.
कावड़ यात्रा का अभ्यास
नोएडा के 6 साल के सिंघम, सात-सात साल के आशीष और बसंत पिछले एक
हफ्ते से कावड़ यात्रा की प्रैक्टिस कर रहे हैं. हरिद्वार से पैदल यात्रा कर कंधे
पर कावड़ गंगाजल लेकर आने से पहले अनोखा अभ्यास कर रहे हैं. भक्ति एवं श्रद्धा से
भरे बच्चे अपने भाइयों के साथ बुधवार को हरिद्वार से गंगा जल लेने निकलेंगे. जिसके
लिए पिछले 1 सप्ताह से इसी तरह जल लाने का अभ्यास कर रहे हैं. तीनों बच्चे
हरिद्वार से नोएडा पैदल यात्रा कर कंधे पर गंगा जल लाएंगे.
धारा 163
लागू
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा फैसला लिया. 11 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा होगी. इस दौरान शिवरात्रि का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से 25 जुलाई तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 की धारा 163 लागू किया गया है.
सावन में कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व के साथ सात विभिन्न संगठनों द्वारा समय सय पर धरना प्रदर्शन जैसे कई कार्यक्रम होने की संभावना है. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे. लोगों को कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा के
कड़े इंतजाम
सावन महीने
में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पूरे यूपी में चाक चौबंद तैयारियां की जा रही है.
कांवड़ मार्ग में गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है. यूपी के डीजीपी राजीव कुमार ने खुद मेरठ में
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर समीक्षा की और सभी जिलों के वरिष्ठ
अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







