https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

विदेशियों को चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा, 12 लोग गिरफ्तार, एक फ्लैट में सजा रखा था ‘मायाजाल’

top-news
विदेशियों को चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा, 12 लोग गिरफ्तार, एक फ्लैट में सजा रखा था ‘मायाजाल’
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो महिला सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 16 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप 5 की बोर्ड 5 माउस और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं.  

लोन दिलाने के नाम पर ठगी

नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 महिलाएं हैं. पकड़े गए आरोपी टेलीग्राम और स्काई एप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदने व लोन दिलाने का काम करते थे. फिर आरोपी लाखों रुपए विदेशी नागरिकों के हड़प लेते थे. सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.  

एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर

पकड़े गए आरोपियों में बिहार, मणिपुर, नागालैंड, गुजरात और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं. ये सभी अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट हैं. नोएडा के जेपी कोसमॉस सोसायटी के अंदर बिल्डिंग में इनका फर्जी काल सेंटर चल रहा था. पुलिस को इनके कब्जे से 16 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप 5 की बोर्ड 5 माउस और अन्य कीमती सामान मिले हैं.   

विदेशी नागरिकों को बनाते थे निशाना

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि एक्सप्रेसवे थाना की टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का खुलासा किया है. ये गैंग टेलीग्राम और स्काइपी के माध्यम से विदेशी नागरिकों को टारगेट करता था. गूगल के माध्यम से डाटा इकट्ठा करके उनको टारगेट किया करता था. उनको कॉल करते थे, मैसेज करते थे, मैसेज का रिप्लाई अगर यस में आता था. विदेशियों को इनाम जीतने, या कोई वाउचर उनके नाम से आने का मैसेज करके उन्हें अपने जाल में फंसाते थे. जो इसमें इंटरेस्ट लेता था उससे अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराते थे.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *