https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida साइबर पुलिस ने पकड़े बैंक के गुनहगार, धोखे से डीफ्रिज, फिर उड़ाए लाखों!

top-news
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने पेटीएम पेमेंट बैंक के दो कर्मचारियों चन्द्रेश राठौर और तारिक अनवर को गिरफ्तार किया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने पेटीएम पेमेंट बैंक के दो कर्मचारियों चन्द्रेश राठौर और तारिक अनवर को गिरफ्तार किया हैइन पर आरोप है कि इन्होंने बिना कोर्ट या किसी जांच एजेंसी की अनुमति के फ्रीज किए गए खातों को अवैध रूप से डीफ्रिज कर करीब 29.97 लाख रुपये की रकम निकाल ली


नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक में कार्यरत दो कर्मचारियों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की नीतियों और जिम्मेदारियों का दुरुपयोग करते हुए लगभग 29.97 लाख रुपये की अवैध ट्रांजेक्शन की।


 30 अगस्त 2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा में शिकायत दर्ज


इस घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब वादी ने 30 अगस्त 2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक में कुछ ऐसे बैंक अकाउंट थे जिन्हें विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा फ्रीज या लीन किया गया था। इन खातों से बिना कोर्ट या किसी जांच एजेंसी की अनुमति के पैसे निकालकर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।


धोखाधड़ी में बैंक के ही दो कर्मचारी शामिल


पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी धोखाधड़ी बैंक के ही दो कर्मचारियों चन्द्रेश राठौर पुत्र अजय राठौर निवासी जबलपुर, मध्य प्रदेश और तारिक अनवर पुत्र स्व0 अबुल्लैश अंसारी निवासी- जिला मऊ उत्तर प्रदेश ने की थी। इन दोनों ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए बैंक की तकनीकी सुविधाओं और एक्सेस का दुरुपयोग किया और सिस्टम से फ्रीज किए गए खातों को गुपचुप तरीके से डी-फ्रीज कर दिया। फिर इन खातों से करीब 29,97,059 रुपये की रकम ट्रांसफर कर ली गई।


धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज


पुलिस ने इस गड़बड़ी की सूचना पर सक्रियता दिखाई और पुख्ता तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि धोखाधड़ी सोच-समझकर और योजना के तहत की गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस फ्रॉड के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या अन्य कर्मचारी भी तो शामिल नहीं हैं


नोएडा पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की आर्थिक धोखाधड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *