Noida: वीवो कंपनी में चोरी का खुलासा, कर्मचारी निकले मास्टरमाइंड, कंपनी से उड़ाए इतने मोबाइल

- Rishabh Chhabra
- 15 Jul, 2025
नोएडा की वीवो कंपनी से मोबाइल चोरी करने वाले तीन कर्मचारी शाहरूख, दीपक और नैतिक को थाना रबूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों आरोपी निर्माणाधीन बिल्डिंग में छिपे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वहीं पुलिस ने अब मुकदमे में गंभीर धाराएं भी जोड़ दी हैं।
नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वीवो कंपनी से मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह घटना 14 जुलाई 2025 की है, जब वीवो कंपनी के अधिकारियों ने थाना रबूपुरा में एक शिकायत दर्ज कराई।
कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने की वारदात
वहीं शिकायत में बताया गया कि कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने भरोसे को तोड़ते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस चोरी के आरोपी कर्मचारियों के नाम शाहरूख पुत्र मोबीन खान, दीपक पुत्र डालचंद और नैतिक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा है। तीनों आरोपी वीवो कंपनी में काम करते थे और वहां की आंतरिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रक्रिया से भलीभांति परिचित थे। उन्होंने इसी बात का फायदा उठाकर चोरी की योजना बनाई और 15 मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
आरोपियों के पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर संख्या 153/2025 दर्ज की और जांच शुरू की। जांच में तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर 15 जुलाई 2025 को थाना रबूपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पार्क नंबर-05, पॉकेट डी, सेक्टर-20 के पास स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों के पास से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन बरामद हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी में धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ दी है।
चोरी के फोन बाजार में बेचने की फिराक में थे आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी मोबाइल चोरी कर उन्हें बाजार में बेचने की फिराक में थे। यदि समय पर कार्रवाई न होती तो चोरी के मोबाइल बाजार में पहुंच जाते और कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। थाना रबूपुरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस मामले का जल्द खुलासा हो गया, जिससे कंपनी की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालों के बीच पुलिस की भूमिका की सराहना हो रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *