https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida पुलिस का नशे के सौदागरों पर चला 'हंटर', डाक के बहाने नशे की डिलीवरी, इतने गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैये आरोपी शिलॉन्ग (मेघालय) से गांजा पार्सल/कोरियर के जरिए मंगवाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते थेइस सराहनीय कार्रवाई पर पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है


नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैइस ऑपरेशन में पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है


चेकिंग के दौरान हुई आरोपियों की गिरफ्तारी


यह गिरफ्तारी मंगलवार को उस समय हुई जब पुलिस यामहा कट से कुलेसरा की तरफ चेकिंग कर रही थीउसी दौरान संदेह होने पर एक टीम ने छह लोगों को रोका और तलाशी के दौरान नशे से भरे पार्सल और पैकेट बरामद किएपुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सारांश श्रीवास्तव पुत्र रंजन कुमार, अमनपाल पुत्र संजयपाल, शिवम यादव पुत्र बबलू यादव, आशीष कुमार झा पुत्र वासुकीनाथ झा, कृष्णा राणा पुत्र छुट्टन सिंह राणा और संजीत गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता है


डाक पार्सल के माध्यम से पैक कर लाया जाता था गांजा


पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शिलॉन्ग, मेघालय से पार्सल या कोरियर के माध्यम से गांजा मंगवाता था, जिससे आम लोगों और पुलिस को शकहोपूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा को डाक पार्सल के माध्यम से पैक कर लाया जाता था और फिर स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री की जाती थीआरोपियों के पास से बरामद गांजे के सभी पैकेट ऑनलाइन पार्सल/डाक के जरिए भेजे गए थे, जो अब पुलिस के कब्जे में हैंपुलिस अब उन व्यक्तियों की तलाश कर रही है जो इन्हें सप्लाई करते थे और साथ ही स्थानीय स्तर पर खरीदारोंनेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है


डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कार्रवाई करने वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा की


इस बड़ी कामयाबी पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कार्रवाई करने वाली टीम को ₹25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की हैपुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी और वितरण में लगे ऐसे किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगाआने वाले दिनों में नशे के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाए जाएंगे ताकि युवाओं को नशे के जाल से दूर रखा जा सके

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *