https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: दादरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, बरामद किया ये सारा सामान

top-news
ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने डायल-112 पर मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने डायल-112 पर मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चैन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ये तीनों आरोपी रेल पटरी के पास नाले में छिपे हुए मिले थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने बुधवार को डायल-112 के माध्यम से एक चैन स्नैचिंग गिरोह की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पीआरवी टीम के सहयोग से तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा।


रेल पटरियों के पास छिपे थे आरोपी


पुलिस ने बताया कि आरोपी दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल पटरियों के नीचे बने एक नाले में छिपे हुए थे। सटीक सूचना और सूझबूझ से पुलिस ने तीनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश यादव पुत्र रामौतार, संजू यादव पुत्र राजाराम यादव और गौरव बाल्मिकी पुत्र मुंशी लाल बताए जा रहे हैं।


बदमाशों के पास से बरामद हुआ ये सामान


पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पीली धातु की चैन बरामद की हैं जो स्नैचिंग की घटनाओं में छीनी गई थीं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त चोरी की गई एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP85BV3506) भी बरामद हुई है। आरोपी मुकेश यादव के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (.315 बोर) भी बरामद किया गया है।


सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज


वहीं थाना दादरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कहा जा रहा है कि पकड़े गए बदमाशों से कड़ी पूछताछ में और घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब यह भी जांच करने में लगी हुई है कि इस ये गिरोह अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 


इस कार्रवाई ने पुलिस की सतर्कता और तत्परता को साबित कर दिया है। चैन स्नैचिंग की घटनाओं से परेशान लोगों ने अब राहत की सांस ली है। थाना दादरी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का संदेश देती है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *