यमुना एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, वोल्बो बस ने कैंटर में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत और 57 यात्री घायल
- Shiv Kumar
- 17 Jul, 2025
बस में सवार यात्रियों के अनुसार, वोल्वो बस फजलगंज चौराहे से बुधवार रात 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस ड्राइवर पहले भी रास्ते में दूसरी बस से टकरा चुका था, जिससे चार शीशे टूट गए थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर सिमरौटी के पास ड्राइवर को झपकी आई और बस खड़े ट्रक में जा भिड़ गई।
कानपुर देहात के घायल यात्री आदिल ने बताया कि बस में लगभग 50 से 60 लोग सवार थे, जिनमें से 45 से 50 यात्री घायल हुए हैं। कुछ यात्रियों की हड्डियां तक टूट गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीमें मौके पर पहुंची। एक्सप्रेसवे की इमरजेंसी सेवा में कार्यरत एंबुलेंस चालक कोमल सिंह ने बताया कि मौके पर 6 एंबुलेंस भेजी गई थी। घायलों को टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
3 यात्रियों की हालत गंभीर
टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बृजेश ने बताया कि17 यात्रियों को टप्पल सीएचसी में भर्ती किया गया है। तीन की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, 37 घायलों का इलाज कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में बस और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। यात्रियों ने बस ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







