नोएडा प्राधिकरण 15 बिल्डरों को भेजेगा नोटिस, अटकी है हजारों फ्लैटों की रजिस्ट्रियां

- Nownoida editor2
- 17 Jul, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण 15 बिल्डरों को नोटिस भेजेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से आई टीम के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है. अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए हुई बैठक में 15 बिल्डर शामिल नहीं हुए थे. 15 बड़े बकायेदार बिल्डर के ना आने से हजारों रजिस्ट्रियां लटकी हैं.
दोबारा भेजा जाएगा नोटिस
नोएडा प्राधिकरण इन बिल्डरों को दोबारा नोटिस जारी कर जीरो पीरियड पॉलिसी का
लाभ देकर रजिस्ट्रियां कराने की कोशिश में हैं. वहीं, कुछ दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण बिल्डरों
को चेतावनी दी थी कि वे जल्द से जल्द लंबित फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 26 जून को ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने क्रेडाई और विभिन्न
बिल्डरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए. यह बैठक बिल्डर
प्रोजेक्टों से जुड़ी थी, जिन्हें केंद्र सरकार की अमिताभ
कांत समिति से विशेष लाभ मिल रहा है.
डीएम ने दिया था अल्टीमेटम
फ्लैटों की रजिस्ट्री में हो रही देरी को लेकर पिछले दिनों डीएम मनीष कुमार
वर्मा ने सख्ती दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि 31 मई 2025 तक सभी पात्र फ्लैट
धारकों की रजिस्ट्री का काम पूरा कर लिया जाए, वरना एक्शन लिया जाएगा. डेडलाइन तय होने के बाद भी कई लोग ऐसे
हैं, जिनकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई. 26 जून को फिर से 15 दिन
का समय दिया गया है. अगर तय समय में काम पूरा नहीं करवाया गया तो रेरा और भारतीय
स्टांप अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. ये डेडलाइन भी खत्म हो गए.
सुविधा वापस लेने की चेतावनी
बैठक में सौम्य श्रीवास्तव ने कहा था कि अगर कोई खरीदार रजिस्ट्री कराने नहीं
आता है तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जाए. अभी करी 1431 फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम
पूरा नहीं हुआ है. अथॉरिटी ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री की इजाजत भी दे
दी है. बैठक में यह भी कहा गया कि बिल्डर जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराएं नहीं तो
अमिताभ कांत कमेटी से मिली सुविधा वापस ले ली जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *