https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीच सड़क पर कार से कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी, पहुंचा दिया हवालात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ब्लैक फिल्म लगी कार से स्टंट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कार सवार युवकों ने बेखौफ सड़कों पर स्टंट किया था. नियमों की धज्जियां उड़ाई थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.  

स्टंटबाज पुलिस को दे रहे थे चुनौती

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए कार से स्टंट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम रितिक है, जो गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास रहता है. रितिक स्विफ्ट का चला रहा था. उसके पिता का नाम देवेन्द्र सिंह है. साथ ही पुलिस ने दोनों कार भी जब्त कर लिया है. ब्लैक फिल्म लगी बलेनो कार बगैर नंबर प्लेट से स्टंटबाज पुलिस को चुनौती दे रहे थे. हालांकि बलेना चलाने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.  

एक स्टंटबाज को पुलिस किया गिरफ्तार

नॉलेज पार्क कोतवाली इलाके के GNIOT कॉलेज के पास का वीडियो वायरल हुआ था. थाना नॉलेज पार्क ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से स्टंट में प्रयुक्त दो कार बरामद हुई है. दूसरी कार का चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 जुलाई को थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से कार से खतरनाक स्टंट करने वाला एक आरोपी रतिक को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से स्टंट की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार रजि नंबर यूपी 16 ईए 3137 बरामद की गई है. घटना में प्रयुक्त दूसरी कार बलेनो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 डीडब्लू 0194 को नॉलेज पार्क-3 से बरामद किया गया है. जिसके चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *