नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड, स्वच्छता सर्वे में चौथी बार बना नंबर-1, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
- Sajid Ali
- 17 Jul, 2025
Noida: स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को यह अवार्ड नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को दिया. केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण 12500 अंकों का था, जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए.
राष्ट्रपति ने की नोएडा की साफ सफाई की सराहना
बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नोएडा
पहुंची. जहां पर सेक्टर 18 स्थित रेडिसन होटल में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित
कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में किए गए स्वच्छता
सर्वेक्षण के कार्य की उन्होंने सराहना की. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण
पुरस्कार 2024-25 प्रदान किया. यह हर साल आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण का
नौवां संस्करण था. इस कार्यक्रम में यूपी के दो शहरों नोएडा और लखनऊ को पुरस्कार
मिला.
चौथी बार नोएडा बना नंबर वन
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान शहर की साफ सफाई के लिए
मंत्रालय की टीम ने औचक निरीक्षण भी किया था. इससे पहले नोएडा को 2021, 2022 और 2023 में भी यह
सम्मान मिल चुका है. नोएडा तीन लाख से ज्यादा और दस लाख से कम की आबादी की श्रेणी
में आता है. इस श्रेणी में नोएडा को पहला स्थान मिला, जबकि
चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला. इस लीग में स्मॉल सिटी, वेरी
स्मॉल सिटी, मीडियम सिटी, बिग सिटी और
मिलियन प्लस सिटी की श्रेणी है. नोएडा मीडियम सिटी की श्रेणी में आता है.
केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री मनोहर लाल
खट्टर, यूपी के
नगर विकास मंत्री एके शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल,
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, लखनऊ के
नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव,
नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा, नोएडा पुलिस
कमिश्नर समेत कई लोग मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
R K Uprety
Noida is a beautiful and clean city of our Uttar Pradesh,theNoida Authority which controls,is doing always good work to make clean green Noida,and that is why the city is now getting the bench mark position to keep Noida clean grean in whole U P. We on behalf of RWA Sector 62 very much thankful to keep Noida clean and green.







