नोएडा को गोल्डन सिटी बनने की राह में थे कौन-कौन से रोड़े, प्राधिकरण के सीईओ ने कह दी बड़ी बात

- Nownoida editor2
- 17 Jul, 2025
Noida: नोएडा शहर को स्वच्छता सर्वे में गोल्डन सिटी अवार्ड मिला है. 23 शहरों में से नोएडा को नंबर वन शहर चुना गया है. नोएडा प्राधिकरण को water+ और 5 star garbage free city का दर्जा प्राप्त हुआ है. अवार्ड मिलने के बाद प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश में किए काम से सफलता मिली है आगे और अच्छा करेंगे. उन्होंने चैलेंजेज के बारे में भी बताया.
सुपर लीग में 23 शहर
शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहली बार स्वच्छता
सुपर लीग (गोल्डन सिटी) का आयोजन किया गया. पहली स्टेज में 12 शहर शामिल किए गए थे, जिसमें
नोएडा शामिल था. दूसरे चरण में 11 और शहरों को सुपर लीग में शामिल किया गया. सुपर
लीग में कुल 23 शहर शामिल थे.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बेहतर
नोएडा को भी स्वच्छता सुपर लीग श्रेणी में अवार्ड और सर्टिफिकेट मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा अवार्ड दिया गया. शिव ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीटेड वॉटर को पार्क को प्रिपेयर्ड और उद्यान निर्माण कार्य में छिड़काव के लिए प्रयोग किया गया. नोएडा में साफ सफाई करवाई गई. इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए नोएडा को यह अवार्ड दिया गया है.
स्वीपिंग और गार्वेज मैनेज करना सबसे बड़ा चैलेंज
अवार्ड मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने
कहा कि यह अवार्ड बहुत इंपोर्टेंट है. इस बार पूरे देश में सुपर लीग का 23 शहरों
को चुना गया, जिसमें
नोएडा भी है. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के अनुसार का किया. उनका कहना रहता है
कि शहर को एकदम स्वच्छ रखना है. शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है. तो उनके
डायरेक्शन में हम लोगों ने बहुत काम किया. इसमें मेन चैलेंज हमारे लिए था सिटी
स्वीपिंग और गार्बेज को मैनेज करना.
और बेहतर करने का संकल्प
उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जो टीम आई थी.
उसने देखा की शहर बहुत ही क्लीन था. स्वीपिंग 100 था. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन
था उसमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं था और स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान टीम को जो पब्लिक
से फीड बैक मिला था वह भी बहुत अच्छा था. इसी के कारण सुपर स्वच्छ लीग में जो 23
शहर हैं, उसमें
नोएडा भी एक है. उन्होंने कहा कि अगले साल हम इसमें और अच्छा करें इसकी कोशिश
करेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *