Changur Baba का 'जाल', गाजियाबाद की युवती ने काटा 'बवाल', सामने आया अंदर का ऐसा सच, जानकर उड़ जाएंगे होश !

- Rishabh Chhabra
- 17 Jul, 2025
एक ओर जहां छांगुर बाबा केस को लेकर ATS ने जांच तेज कर दी है. ED ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है, यहां तक की पीड़ित युवती ने मोदी-योगी से बड़ी मांग कर दी है,
छांगुर बाबा को लेकर रोज एक के बाद एक नए खुलासे होरहे हैं, इस बीच एजेंसियों ने भी अपनी जांच तेज कर दी है, छांगुर बाबा के करीबियों पर भी लगातार एक्शन होरहे हैं, वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है, दरअसल गाजियाबाद के कविनगर की रहने वाली एक महिला ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी छोटी बहन को छांगुर बाबा के धर्मांतरण गिरोह से बचाने की अपील की है. महिला का आरोप है कि उसकी 20 वर्षीय बहन वर्ष 2019 में नोएडा के गौर सिटी में एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात एक जिम ट्रेनर बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई.
नशीला पदार्थ सुंघाकर धर्मांतरण की बात
बदर ने उसे पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर मारपीट और नशा देकर जबरन बंधक बनाया गया. छात्रा ने अपहरण से पहले परिवार को बदर और छांगुर बाबा पर जादू-टोना और नशीला पदार्थ सुंघाकर धर्मांतरण कराने की बात बताई थी. 29 जून 2019 को छात्रा ने रोते हुए पिता को फोन किया, जिसके बाद वह नशे की हालत में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मिली. वापसी के दौरान बदर वहां पहुंचा और उसे अपनी पत्नी बताते हुए पुलिस बुला ली, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से छात्रा को पिता के साथ जाने दिया गया.
बदर सिद्दीकी पर लगे गंभीर आरोप
महिला का आरोप है कि 2 जुलाई 2019 को बदर सिद्दीकी अपनी कार से दो साथियों के साथ मेरठ के गांव पहुंचा और बहन को अगवा कर ले गया. इस मामले में सरूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज है, लेकिन आज तक छात्रा की बरामदगी नहीं हो सकी. महिला ने आरोप लगाया कि बदर कई नामों से जैसे सैम, आरव, समीर अरोड़ा हिंदू लड़कियों को फंसाकर छांगुर बाबा के माध्यम से धर्मांतरण कराता है. साथ ही विदेश भेजने की साजिश भी रचता है. पुलिस अधिकारी धवल जायसवाल ने कहा कि मामला मेरठ का है और उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन सवाल ये है कि एक बहन पांच साल से लापता है और धर्मांतरण की आशंका के बावजूद पुलिस चुप क्यों है? क्या ये नेटवर्क सिर्फ मेरठ तक सीमित है या पूरे पश्चिमी यूपी में फैला है?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *