https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida के विकास को लगेंगे चार चांद, सामने आया सरकार का मेगा प्लान, आप भी पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

योगी सरकार प्रदेश के विकास को पंख लगाने के भरकस प्रयासों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जल्द ही यूपी को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल यूपी में जल्द ही 226 गांवों की जमीनों पर ओलंपिक सिटी तैयार की जाने की योजना है. यमुना प्राधिकरण (यीडा) के मास्टर प्लान-2041 को दिसंबर में प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ओलंपिक पार्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं.  जिसे ‘ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क’ के नाम से नवाजा जाएगा. 

ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार किया जा रहा पार्क 

वहीं इस ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क को ऐसे तैयार किया जाएगा. जिससे कि ओलंपिक गेम्स आसानी से यहां पर हो सकें. ओलंपिक गेम्स के लिए जैसे स्टेडियम और सुविधाएं होती हैं, यहां पर भी वैसी सुविधा मुहैया होंगी. इसके आस पास लग्जरी रूम भी तैयार किए जाएंगे, जहां पर खिलाड़ी रुकेंगे. इस स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण क्षेत्र के सेक्टर-22F और सेक्टर-23B में होगा. ये विशाल स्पोर्ट्स पार्क 52.4 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा.

ओलंपिक सिटी का निर्माण तेजी से करने के निर्देश 

नोएडा के 226 गांवों की जमीन पर ओलंपिक सिटी तैयार की जाएगी. जिसके लिए जमीनों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं ओलंपिक सिटी का निर्माण तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो मास्टर प्लान-2041 में ओलंपिक सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को प्रमुखता से सम्मिलित किया गया था. इस योजना के तहत ओलंपिक विलेज बनाने का प्रस्ताव भी पारित है. इसके तहत 5 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे. इनमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के आवास होंगे. जिनका इस्तेमाल गेम्स के दौरान आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य लोगों के लिए किया जाएगा.

मास्टर प्लान में पहले जोड़े गए थे 171 गांव 

इस ओलंपिक सिटी के लिए गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. ऐसे में दोनों जिलों के कुल 226 गांवों को मिलाकर ये मास्टर प्लान तैयार किया गया है. बता दें कि इससे पहले इस मास्टर प्लान में 171 गांव जोड़े गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *