निकाह के 25 दिन बाद तांत्रिक के साथ फरार हो गई पत्नी, 6.50 लाख कैश और गहने भी ले गई

- Nownoida editor1
- 18 Jul, 2025
Greater Noida: उत्तर प्रदेश में लव सेक्स और धोखे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खासकर शादीशुदा महिलाओं के अपने आशिक के साथ भागने और पति की हत्या करने की घटना आए दिन आती रहती है। कभी कोई महिला अपने दामाद के साथ भाग जाती है तो कोई अपने समधी के संग फरार हो जा रही है। यहां तक कि 5 बच्चों की मां भी इश्क हो रहा है और पति-बच्चों को छोड़ दे रही हैं। ऐसा ही कुछ मामले ग्रेटर नोएडा में भी सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने पत्नी पर निकाह के कुछ ही सप्ताह बाद घर से नकदी व जेवर लेकर तांत्रिक के साथ फरार होने का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जूस पीने गई और फिर नहीं लौटी
ककराला खासपुर के मुस्ताकीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुबारिकपुर गांव की साजिया से उसने 29 नवंबर 2023 को निकाह किया था। निकाह के बाद से ही साजिया का संपर्क तुगलपुर गांव के तांत्रिक समीर उर्फ चेची से बना हो गया था। समीर जादू-टोने और झाड़-फूंक का काम करता है। 23 दिसंबर 2024 को वह और उसकी पत्नी गौतमबुद्धनगर कोर्ट में एक मामले के सिलसिले में पहुंचे थे। गेट नंबर-2 के पास साजिया जूस पीने के बहाने रुक गई और वह अपने वकील के चेंबर में चला गया। काफी देर बाद भी साजिया नहीं लौटी तो बाहर जाकर देखा तो वह वहां नहीं थी। जानकारी मिली कि साजिया समीर के साथ चली गई है। घर आकर अलमारी चेक की तो उसमें से करीब 6.50 लाख रुपये, सोने की चेन, हार, अंगूठी, कान की बालियां और चांदी की पायल गायब मिली। इस मामले में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मुस्तकीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *