NCR में ऑन डिमांड सप्लाई करता था चंडीगढ़ की शराब, दो बार पहले भी जा चुका है जेल, 44 लाख की शराब जब्त

- Nownoida editor2
- 18 Jul, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 44 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद किया गया है. वहीं, एक बंद बॉडी का कैंटर बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एनसीआर में ऑन डिमांड चंडीगढ़ से इंग्लिश शराब सप्लाई किया जाता था. एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने इसका खुलासा किया है.
बंद बॉडी कैंटर में लाई गई शराब
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने चंडीगढ़ से अवैध शराब लाने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है. मैकडॉवेल नंबर-1 ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर लाई जा रही थी. कुल 600 पेटी बरामद हुई. तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की कीमत लगभग 44 लाख बताई जा रही है. जो सिर्फ चंडीगढ़ में ही बिक्री हेतु अधिकृत है.
छठी फेल अनूप कई राज्यों में तस्कर
पूछताछ पर आरोपी अनूप सिंह ने बताया कि वह छठी फेल है. पढ़ाई छोड़ने के बाद इसने ड्राइविंग का काम सीखा और पिछले 20 वर्षों से ट्रक ड्राइविंग का काम करता है. ट्रक ड्राइविंग के काम में ज्यादा आमदनी ना हो पाने और ज्यादातर बाहर रहने के कारण अनूप सिंह परेशान रहने लगा.
2021 में अनूप सिंह जीन्द हरियाणा के रहने वाले राममेहर के सम्पर्क में आया जो बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में शराब की बिक्री बैन किये जाने के कारण हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब तस्करी करके बिहार में सप्लाई करता था. जिसमें उसको काफी फायदा होता था.
एक खेप में 50 हजार की कमाई
उसको ऐसे ड्राइवर की जरूरत थी जो उसके शराब की तस्करी की गाड़ियों को बिहार पहुंचा सके. शराब तस्करी के काम में ज्यादा आमदनी होने के कारण अनूप सिह राममेहर के साथ अवैध शराब तस्करी का काम करने लगा. राममेहर के द्वारा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से तस्करी की गयी अवैध शराब को बिहार पहुंचाने लगा. प्रत्येक चक्कर के 50 हजार मिलते थे.
बिहार से जा चुका है जेल
मार्च 2023 में अनूप सिह बिहार में अवैध शराब की तस्करी करने में जिला सहरसा बिहार से जेल चला गया. करीब 8-9 माह जेल में रहने के बाद अनूप सिंह जेल से छूटकर भोला निवासी हसनगढ जनपद रोहतक हरियाणा व रामनिवास निवासी झुन्झुनु राजस्थान के सम्पर्क में आया. जो साथ मिलकर हरियाणा व पंजाब से अवैध शराब तस्करी करके बिहार भेजते थे, शराब तस्करी के काम में ज्यादा आमदनी के लालच में अनूप सिंह फिर शराब तस्करी में शामिल हो गया. वह भोला और रामनिवास के द्वारा ज्यादा पैसे देने के कारण उनके साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी कर बिहार पहुंचाने लगा. जिससे काफी आमदनी होने लगी. शराब तस्करी के लिये यह कैंटर रामनिवास ने थाणे महाराष्ट्र के पते पर लिया था.
मार्च में भी जा चुका है जेल
इसी अनूप सिंह को गाजियाबाद पुलिस ने 12 मार्च को मुरादनगर से 500 पेटी शराब के साथ पकड़ा था. जिसमें 2 माह 14 दिन जेल में रहने के बाद अनूप जेल से बाहर आया था. कुछ दिन अपने भाई की परचून की दुकान पर बैठने के बाद वह फिर विजयपाल निवासी रोहतक के सम्पर्क में आया और पुनः अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हो गया.
अनूप सिंह व विजयपाल ने कैंटर बन्द बॉडी किराये पर ले रखा है. शराब को ट्रक में लोड करने के बाद उसको बन्द करके सील लगा देते है. बिहार में शराबबंदी होने के कारण शराब तस्करी में काफी आमदनी होती है जिससे ये लोग अपने घर के खर्चे व अपने शौक पूरे करते है. कई राज्यों में शराब को सप्लाई किया जाता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *