https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से हड़कंप, 11 की मौत, 40 घायल, साजिश एंगल से भी रेलवे करेगी जांच

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

जलगांव, महाराष्ट्र। बुधवार शाम को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। यह घटना शाम 5:47 बजे जलगांव के पास परांडे स्टेशन पर हुई, जब ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली। अफवाह के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई, और लोगों ने घबराहट में चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरी पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।

 ट्रेन में कैसे मची भगदड़ 
बताया जा रहा है कि अफवाह सबसे पहले थर्ड एसी कोच में फैली। इसके बाद यात्रियों में डर का माहौल बन गया। कई लोगों ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग की और पटरियों पर कूद गए। दुर्भाग्यवश, जो यात्री ट्रेन के दाईं ओर कूदे, वे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटना के वक्त ट्रेन एक पुल के ऊपर थी, जिससे कूदने वाले कुछ यात्रियों की जान नदी में गिरने से गई।

हादसे में 11 लोगों की मौत, 40 घायल 
हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीआरएम भुजवल और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

 साजिश की आशंका, रेलवे करेगी जांच 
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना को साजिश के एंगल से भी जांचा जाएगा। जलगांव में हाल ही में महाकुंभ के दौरान यात्रियों पर पथराव की घटनाएं हुई थीं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा पूर्व नियोजित हो सकता है।

हादसे के बाद पुष्पक एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक रोककर रखा गया। सिग्नल साफ होने के बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

 रेलवे ने यात्रियों से की अपील 
रेलवे ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी घटना की जानकारी तुरंत रेलवे स्टाफ को देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *