मधुशाला से पाठशाला की ओर, दारू से दूध की ओर! आम आदमी पार्टी का स्कूल बचाओ अभियान, 2 अगस्त को लखनऊ में बड़ा आंदोलन
                                                                                                                        
                                
                            - Nownoida editor2
 - 19 Jul, 2025
 
Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अभियान शुरू किया है. परिषदीय विद्यालयों को बंद करने को लेकर किए गए फैसले के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आम आदमी पार्टी जन आंदोलन करेगी.
मधुशाला से पाठशाला की ओर
स्कूल चलो अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता
का आयोजन किया. जिसमें आप के
वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
"मधुशाला से पाठशाला की ओर, दारू से दूध की ओर" नारे के साथ प्रदेश
भर में सड़कों पर आप उतरेगी. आगामी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में
आप स्कूल चलो अभियान के तहत महा जन आंदोलन करेगी.
राज्यसभा सांसद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार
को शिक्षा विरोधी बताया. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप इंडिया
गठबंधन का हिस्सा नहीं है. नोएडा के सेक्टर- 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में
प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
2 अगस्त को बड़ा आंदोलन
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी
जी और मोदी की डबल इंजन वाली सरकार ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों
के बच्चों को अनपढ़ बनाने का संकल्प ले लिया है. इसी कारण 27 हजार से अधिक
मधुशालाएं खुल रही हैं और 27 हजार स्कूल बंद हो रहे हैं. पांच हजार स्कूल के बंद
होने के आदेश हो चुके हैं. इसके खिलाफ 2 अगस्त को यूपी की राजधानी लखनऊ में हम लोग
बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसका नाम होगा स्कूल बचाओ आंदोलन.
टोल फ्री नंबर किया जारी
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर मिस कॉल कर के लोग आम आदमी पार्टी के स्कूल बचाओ अभियान से जुड़ सकते हैं. लखनऊ में जो आंदोलन होगा उसमें अपनी सहभागिता निभा सकते हैं. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में इस आंदोलन में लेने की अपील की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




