जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश
- Sajid Ali
- 19 Jul, 2025
Noida: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- 2026 में अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रवेश परीक्षा को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के लिए विद्यालय में सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं.
प्रचार प्रसार के निर्देश
बैठक के दौरान दादारी के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल ने बैठक में प्रवेश
परीक्षा-2026 एवं दाखिला
प्रक्रिया से संबंधित नए बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रवेश परीक्षा
के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी
ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 कक्षा 6 हेतु जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए सम्बंधित
अधिकारियों को निर्देश दिया.
75 प्रतिशत ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षण
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार
के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक आवासीय संस्था है, जिसमें 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान
छात्र/छात्राओं के लिए आरक्षित है. लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण है. केन्द्रीय सरकार की
सूची के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित है.
पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन
इस नवोदय विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं CBSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम जिले के अन्य विद्यालयों कि तुलना
में इस वर्ष उत्कृष्ट रहा है. साथ ही अवगत कराया कि जिला गौतमबुद्ध नगर के किसी भी
सरकारी, मान्यता प्राप्त
स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत
छात्र/छात्रा, जिसकी जन्म तिथि
01.05.2014 से 31.07.2016 तक है आवेदन कर
सकते हैं.
ऑनलाइन करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वे सभी नवोदय की वेवसाइट www.navodaya.gov.in पर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय में आवेदन
के लिए सहायता केंद्र (help desk) स्थापित किया गया है. आवेदन करने के लिए अभिभावक संपर्क कर
सकते हैं. प्रवेश परीक्षा एवं दाखिला से संबंधित अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नं0 9529242726 पर संपर्क किया
जा सकता है.
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी वबसरख, नवोदय प्रवेश परीक्षा प्रभारी परमजीत
सिंह राघव, नवोदय के
अध्यापक विभा शर्मा, दीक्षा, सुमन जौहरी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







