https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जल है तो कल है थीम पर मनाया जा रहा भूजल सप्ताह, स्कूली बच्चों को दिलाई जा रही शपथ, किया जा रहा जागरूक

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में भूजल संरक्षण के लिए 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है. स्कूलों में वाद-विवाद, पेंटिंग निबंध और क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. नगर पालिका, नगर पंचायतों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है. भूजल सप्ताह के दौरान लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई जा रही है.

जल है तो कल है थीम पर अभियान

आम जनमानस और भावी पीढ़ी को जल की महत्ता और संरक्षण की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक "जल है तो कल है" थीम पर आधारित भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिदिन जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए आम जनमानस को जल संरक्षण एवं भूजल पुनर्भरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

स्कूली बच्चों को पिलाई जा रही शपथ

इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भूजल सप्ताह के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई जा रही है. साथ ही वाद-विवाद, पेंटिंग, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिससे बच्चों में जल संरक्षण की भावना बचपन से ही विकसित हो सके. कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को वीडियो क्लिप्स व प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संकट की गंभीरता, भूजल स्तर में गिरावट के दुष्परिणाम तथा वर्षा जल संचयन के उपायों की जानकारी दी जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा अभियान

इसी कड़ी में नगर पंचायतों द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में और नगर पालिका और प्राधिकरणों द्वारा शहरी क्षेत्र में आम जनमानस को जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए, जल संरक्षण एवं भूजल पुनर्भरण हेतु जागरूक किया जा रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *