नागपुर में कैफे मालिक के हत्यारे को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कैसे मिली लोकेशन?
- Shiv Kumar
- 21 Jul, 2025
Noida : थाना बीटा-2 पुलिस तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो वाहन चोर हैं, जो दिल्ली एनसीआर में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। वहीं, महाराष्ट्र में हत्या कर भागकर आए आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
नागपुर में कैफे मालिक की हत्या कर आरोपी भाग आया था नोएडा
मूलरूप से राजस्थान के राहुल के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 9 केस दर्ज हैं। वहीं, तरुण के खिलाफ 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
इसी तरह रविवार को ही थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नागपुर (महाराष्ट्र) में गोली मारकर हत्या करने वाला वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अम्बाझरी, नागपुर में वांछित आरोपी शाहिद शेख उर्फ सलीम शैख उर्फ शाहिद अख्तर को गामा-1 से गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी को न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में ट्रांजिट रिमांड बनवाकर नागपुर महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द किया गया है। शाहिद शेख शातिर ने नागपुर में कैफे मालिक की अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। लोकेशन के आधार पर नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर तहरीर गिरफ्तारी दाखिल की गयी थी।
चोरी की चार वाहन बरामद
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रविवार को गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोर राहुल पुत्र हरकेश उर्फ कैलाश और तरुण पुत्र क्रान्तिवीर को पी-3 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों की निशानदेही और कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल और 2 अवैध चाकू बरामद हुए है। गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर है, जो दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में रेकी करके बन्द पड़े मकानों के अंदर व दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं। पकड़े जाने के डर से अपने पास चाकू रखते है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







