https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश, भाव-विभोर हुए शिव-भक्त, सीएम योगी को कहा- थैंक्स

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Hapur: डीएम एसपी ने हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. करीब आधे घंटे तक ब्रजघाट तीर्थ नगरी गंगा में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा हुई. कावड़ियों ने हापुड़ जिला प्रशासन और योगी सरकार की सराहना की. कावड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा. इस दौरान कई कावड़ियों के आखों में आंसू भी देखे गए.

शिव भक्तों पर फूलों की बारिश

सावन की सोमनारी के मौके पर हापुड़ के ब्रजघाट तीर्थ नगरी में हेलीकॉप्टर से डीएम एसपी ने पुष्प वर्षा की. बुलंदशहर पुलिस लाइन से सुबह दस बजे हेलीकॉप्टर रवाना हुआ. हेलीकॉप्टर से ब्रजघाट, बलवापुरस कर्नल फार्म हाउस मार्ग, पसवाड़ा, आलमनगर शिव मंदिर, शेरपुर और सुलैला तक कांवड़ मार्ग में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. जैसे ही कावड़ियों पर फूलों की बारिश हुई, हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंजने लगे.


कावड़ियों के भावना का सम्मान जरूरी

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हापुड़ के डीएम ने कहा कि कावड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं है. बल्कि यह करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. डीएम ने कहा कि प्रशासन का काम सिर्फ सुरक्षा देना ही नहीं है बल्कि उनकी भावनाओं का सम्मान करना और समझना भी जरूरी है. कावड़ियों पर फूलों की बारिश उसी भावनात्मक संबंध का प्रतीक है.

कावड़ियों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

वहीं, हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा, सेवा और सुविधा में पूरी तरह से मुस्तैद है. एसपी ने कहा कि पुलिस बल की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की संतुष्टि और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है.

सरकारी व्यवस्था की तारीफ

शिव भक्तों ने सरकार द्वारा की गई साफ-सफाई, चिकित्सा कैंप, मोबाइल टॉयलेट, जन वितरण, रात्रि विश्राम जैसी व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसके लिए सीएम योगी को धन्यवाद कहा. कावड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. फूलों की बारिश के बाद कावड़ मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा सम्मान महसूस नहीं किया था.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *