130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की तैयारी, गाजियाबाद, ग्रोनो से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी होगी आसान

- Nownoida editor2
- 21 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन दोनों मार्गों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण 130 मीटर और 120 मीटर रोड के बीच करीब 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क बनाने पर विचार कर रहा है.
कंसल्टेंट को डिजाइन बनाने का निर्देश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने परियोजना विभाग की टीम के साथ
सोमवार को 130 मीटर रोड का जायजा लिया और रोड बनाने के निर्देश दिए. इसके बनने से गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक
आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही घंघोला रोटरी बनाने के
लिए भी कंसल्टेंट से डिजाइन बनवाने के निर्देश दिए.
एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी आसान
दरअसल, 130 मीटर रोड ग्रेनो
वेस्ट के चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी हुई है. हजारों
वाहन रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं. नोएडा एयरपोर्ट के शुरू
होने के बाद वाहनों को दबाव और बढ़ेगा. इसे ध्यान में रखते
हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देष पर चौड़ीकरण का
कार्य भी चल रहा है. इस दूरी में बने गोलचक्करों को छोटा
करने पर भी विचार हो रहा है. अब 130 मीटर रोड को यीडा के 120
मीटर रोड से जोड़ा जाएगा, ताकि नोएडा, गाजियाबाद,
ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी 130 मीटर रोड के जरिए 120
मीटर रोड से होकर नोएडा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकें.
अंडरपास बनाने पर भी विचार
सीईओ के निर्देश पर सोमवार को एसीईओ सुमित यादव ने वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम
सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक
प्रभात शंकर और प्रबंधक अभिषेक पाल व अन्य के साथ मौके पर मुआयना किया. एसीईओ ने 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की परियोजना पर कार्य
शुरू करने के निर्देश दिए. सिरसा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल
एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.
एसीईओ ने किया मुआयना
इस पर कंसल्टेंट से जल्द ही सलाह लेकर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 9,
10 व 11 को जोड़ने के लिए घंघोला के पास रोटरी बनाने पर भी विचार
किया जा रहा है. प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने यहां भी
मौका मुआयना किया और कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
कंसल्टेंट से रोटरी की डिजाइन बनवाकर कार्य कराने के निर्देश दिए. इससे बुलंदशहर भी आना-जाना आसान हो जाएगा और औद्योगिक सेक्टरों में
आवाजाही सुगम हो जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *