Resign: आखिर क्यों उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दी जानकारी

- Rishabh Chhabra
- 21 Jul, 2025
भारत के 14 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को संबोधित त्याग पत्र में स्वास्थ्य संबंधी कारणों और चिकित्सा सलाह का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित पत्र में स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला देते हुएसंविधान के अनुच्छेद 67 (a) के तहत त्यागपत्र सौंपा।
धनखड़ ने पत्र में लिखा, "स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टर्स की सलाह को ध्यान में रखते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।" अपने पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद को भी उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार जताया। 'मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर उनके हृदय में संचित रहेगा.' उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'इस महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में मिले अनुभव और दृष्टिकोणों के लिए मैं गहराई से आभारी हूं। उन्होंने भारत के वैश्विक उदय और उज्ज्वल भविष्य पर अटूट विश्वास जताते हुए अपना त्यागपत्र समाप्त किया।
14वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली थी शपथ
जगदीप धनखड़ ने 6 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उस चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 725 वोट से मात दिया था।
उपराष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। उनका जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक साधारण से किसान परिवार में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से पूरी हुई, फिर चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढ़ाई की। उनका चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में हो गया था, लेकिन वहां न जाकर उन्होंने लॉ किया।
धनखड़ ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई की और जयपुर में रहकर वकालत शुरू की। वह राजस्थान हाई कोर्ट के जाने माने वकीलों में से एक है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *