BDS छात्रा सुसाइड मामला, शारदा यूनिर्विसिटी के चार और प्रोफेसर सस्पेंड, 22 जुलाई के बाद शुरू होंगी कक्षाएं
- Shiv Kumar
- 22 Jul, 2025
Greater Noida: शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या को लेकर छात्रों और परिजनों में आक्रोश है। छात्र लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी बीच विश्वविद्यालय प्रबंधन ने डीन समेत चार और प्रोफेसर्स को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जांच कमेटी ने सोमवार को डेंटल फैकल्टी और छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए।
जिनके खिलाफ केस दर्ज, वही निलंबित
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि ज्योति प्रकरण में जिनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। उनमें से प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभी, डीन डॉ. एम सिद्धार्थ और प्रोफेसर डॉ. आशीष चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि विश्विविद्यालय की जांच कमेटी ने रिपोर्ट देने के लिए पुलिस अधिकारियों से पांच दिन का समय मांगा था।
बीडीएस विभाग सील
उल्लेखनीय है कि छात्रा की आत्महत्या के एक दिन बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र सिंह चौहान और सहायक प्रोफेसर डॉ. शैरी वशिष्ठ को निलंबित कर दिया था। सोमवार को जांच कमेटी के सामने संबंधित प्रोफेसर, वार्डन, सुरक्षा कर्मी और विद्यार्थियों ने अपने बयान दर्ज कराए। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। पुलिस में बीडीएस विभाग को सील कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग को खोलने की अनुमति दी जाएगी।
22 तक यूनिर्विसिटी में सभी कार्य स्थगित
आत्महत्या के बाद उपजे विवाद की वजह से विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले सोमवार और मंगलवार की परीक्षा और कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गयाहै। प्रबंधन की ओर से 23 जुलाई से कक्षाएं के फिर से शुरू होने और परीक्षाएं आयोजित किए जाने की बात कही गई है। बता दें कि गुरुग्राम निवासी छात्रा ज्योति शर्मा (21) ने शुक्रवार शाम छात्रावास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने सुसाइड नोट में सहायक और एसोसिएट प्रोफेसर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







