डीएम ने शनि मंदिर कांवड़िया शिविर का किया निरीक्षण, इन सुविधाओं पर रहा फोकस, मेडिकल कैंप का भी लिया जायजा
- Sajid Ali
- 22 Jul, 2025
Noida: कांवड़ यात्रा के सुगम संचालन के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरह ले प्रतिबद्ध है. मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा सेक्टर- 14ए शनि मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों और मंदिर समिति को स्वास्थ्य, आवागमन, ठहराव और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कांवड़िया शिविर को डीएम ने किया निरीक्षण
गौतम बुद्ध नगर जिले में श्रावण मास के दौरान चलने वाले कांवड़ यात्रा को
व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए
डीएम मनीष कुमार वर्मा लगातार कांवड़ मार्गो और मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर
व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार
को नोएडा सेक्टर- 14ए श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर का दौरा किया और मंदिर परिसर सहित
आस-पास की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.
इन सुविधायों को दी जा रही प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ मार्गों पर सुचारू यातायात, रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी सतर्कता के साथ दुरुस्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी को कोई कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए.
मेडिकल कैंप के लिए दिए ये निर्देश
मेडिकल कैंप के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को
निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मौके
पर उपलब्ध रहें ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी
समस्या न हो, इसका ख्याल रखा जाए.
निरीक्षण के दौरान ये भी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के प्रबंधकों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं की
जानकारी ली, जिसे उन्होंने
संतोषजनक पाया. उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की सराहना की. इस मौके
पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी
उपस्थित रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







