महाकुंभ 2025 म्यांमार में बजेगा सनातन धर्म का डंका, स्वामी विवेकानंद को बनाया गया महामंडलेश्वर

- Nownoida editor1
- 23 Jan, 2025
महाकुंभ 2025 में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने म्यांमार में सनातन का प्रचार-प्रसार करने के लिए वहां के संत का पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर बनाया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि दूसरे देशों में भी सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए विदेशों में रहने वाले संतों-महंतों को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में म्यांमार से आए भारतीय मूल के संत स्वामी विवेकानंद गिरी को महामंडलेश्वर बनाया गया है।
सैकड़ों संतों की मौजूदगी में किया गया पट्टाभिषेक
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज और महंत रवींद्र
पुरी के साथ अखाड़े से जुड़े संत-महंत समेत सैकड़ों भक्तों के बीच स्वामी विवेकानंद को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। स्वामी विवेकानंद गिरी ने बताया कि वह म्यांमार के
पहले महामंडलेश्वर बनाए गए हैं। अखाड़े की जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए सनातन का
प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके साथ ही म्यांमार में रहने वाले 10 लाख से अधिक भारतीयों को सनातन के प्रति जागरूक
करेंगे। उन्होंने बताया कि हिंदू देवी-देवताओं के साथ सनातन धर्म संस्कृति का
म्यांमार में विस्तार करेंगे। वह पहले से ही मंदिर के साथ ही वेद विद्यालय और
दूसरे धार्मिक संस्थान का संचालन म्यांमार में कर रहे हैं।
11वें दिन सुबह से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
संगम नगरी में महाकुंभ के 11वें दिन भी तड़के से ही घाटों पर लोगों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़
रही है। त्रिवेणी में अब तक 17 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं,
जिनमें कल्पवासी भी शामिल हैं। वहीं, महाकुंभ 2025 में अभी तक करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *