अल कायदा के चार आतंकी गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने नाकाम कर दी बड़ी साजिश, नोएडा से भी एक गिरफ्तार

- Nownoida editor2
- 23 Jul, 2025
Noida: गुजरात एटीएस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार है. इसमें से 2 गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से अरेस्ट हुआ है. गिरफ्तार होने वाले सभी आतंकी ओसामा ब्रिगेड के हैं. नोएडा से एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है. एटीएस का आतंकी की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सभी आतंकी के अलकायदा से कनेक्शन होने की बात कही जा रही है.
अलकायदा से जुड़े हैं सभी आतंकी
गुजरात एटीएस ने बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है. अल कायदा इन इंडियन
सबकॉन्टिनेंट से जुड़े चार आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एटीएस के
अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा से गिरफ्तार किया
गया है. सभी AQIS से जुड़े बताए जा रहे हैं.
आतंकी वारदात की फिराक में थे
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान 1. सैफुल्लाह कुरैशी, पिता- मोहम्मद रफीक, 2.
मोहम्मद फर्दीन- पिता- मोहम्मद रईस, 3. मोहम्मद फैक- पिता-
मोहम्मद रिजवान के रूप में की गई है. सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. ये लोग
भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. पकड़े गए आतंकियों के
बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. एटीएस के अधिकारी ने कहा कि जांच की जा
रही है, बहुत जल्द पूरे ऑपरेशन की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
विदेशी कनेक्शन की जांच
गुजरात एटीएस के अधिकारी का कहना है कि इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील
ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे. ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप के
माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए थे. जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क
सीमा पार बैठे आतंकियों से भी है. गुजरात एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर एक बड़ी
आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. अब इनेक फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियों की जांच की जा रही
है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *