Greater Noida: दादरी के गांवों में कैंसर का कहर, जांच के लिए सीएमओ टीम पहुंची, क्या है असली वजह?
- Rishabh Chhabra
- 23 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के कई गांवों में कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। एनटीपीसी पावर प्लांट और सीमेंट फैक्ट्रियों के पास बसे करीब दो दर्जन गांवों में अब तक कई लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ दादूपुर और रसूलपुर गांव पहुंचे और कैंसर पीड़ितों के परिवार से बातचीत की।
ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं मिला
गांव के लोगों ने सीएमओ से पूछा कि कैंसर का इलाज कहां से कराया जाए और क्या जिले में इसकी जांच की व्यवस्था है? ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सीएमओ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दादूपुर गांव में अब तक शीशपाल सिंह, उदय, मुन्नी देवी, दिनेश, कुंवर पाल, ललित और राकेश जैसे कई लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है।
सरकार से आर्थिक मदद की मांग
सीएमओ टीम में डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. हरे मोहन गर्ग, डॉ. अमित कुमार और डॉ. रविंद्र कुमार भी शामिल थे। टीम ने कैंसर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों का कहना है कि इलाज में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं और सरकार से आर्थिक मदद मिलना जरूरी है।
प्रदूषण को बताया कैंसर की वजह
समाजसेवी डॉ. ओमेंद्र सिंह का आरोप है कि गांव का पानी दूषित है और उसका टीडीएस स्तर बहुत ज्यादा है। इसके अलावा, एनटीपीसी पावर प्लांट और आसपास की सीमेंट कंपनियों से फैल रहे प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियां हो रही हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि यहां गले और पित्त की थैली के कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर कोई संचारी रोग नहीं है, लेकिन इसे रोकने के लिए तीन चरणों में जांच की जाएगी। फिलहाल मृतकों के दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगेंगे
स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि एनटीपीसी और आसपास के गांवों में कैंसर जांच शिविर लगाए जाएंगे। जांच के दौरान यदि अन्य बीमारियों की जानकारी मिलेगी तो उसका भी इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का इलाज जिला अस्पताल में उपलब्ध है।
समस्या पर सरकार का ध्यान जरूरी
दादरी और आसपास के गांवों में कैंसर का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण और दूषित पानी पर रोक लगाए बिना बीमारी को खत्म नहीं किया जा सकता। अब जरूरत है कि सरकार और संबंधित कंपनियां मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान खोजें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







