https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीडीएस छात्रा सुसाइड केस, ब्राह्मण समाज महासंघ ने सीएम योगी से की ये मांग, नहीं मानने पर दी ये चेतावनी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस छात्रा के आत्महत्या मामले में ब्राह्मण समाज महासंघ ने विरोध जताया है. महासंघ ने यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग की है. गुरुवार को ब्राह्मण समाज महासंघ ने शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में छात्रा ज्योति शर्मा आत्महत्या की घटना के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक सिंह भदौरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

सीएम योगी से ये मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना का शीघ्र अनावरण कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मृतका के परिवार को उचित आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जाय. भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए संस्थान में स्वतंत्र समिति गठित की जाए. संस्थान की मान्यता रद्द की जाए.

आंदोलन की चेतावनी

ब्राह्मण समाज महासंघ के लोगों ने कहा कि यदि सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन को विवश हो जाएंगे. इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा के साथ केके मिश्रा, गणेश शंकर त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, अक्षय द्विवेदी, मनीष पाण्डेय, विनय हिन्दू, अमिताभ, दीपक, लाल जी उपस्थित रहे.

ये है पूरा घटनाक्रम

बता दें कि 18 जुलाई को शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. पंखे से लटका शव मिला था. मौके से सुसाइड नोट मिले थे, जिसमें दो टीचर का नाम था, जो उसे प्रताड़ित करते थे. इसके बाद से यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा हुआ. छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दो टीचर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने डीन, एचओडी समेत छह लोगों पर कार्रवाई करते हुए, उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इधर, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी, जिसमें कहा था कि शिक्षा व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है. सुप्रीम कोर्ट की टीम शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचकर मामले की जानकारी ले चुकी है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *