पेड़ों की कटाई पर वन विभाग और प्राधिकरण सख्त, ठेकेदार-सुपरवाइजर पर FIR, कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई
- Sajid Ali
- 24 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सेक्टर चाई- थ्री में पेड़ों के काटने का मामला सामने आया है. इसे लेकर वन विभाग और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है. जहां एक ओर वन विभाग ने ठेकेदार और सुपरवाइजर पर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, दूसरी ओर ग्रेनो प्राधिकरण ने भी कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. साथ ही कुछ लोगों को शो-कॉज किया गया है और कुछ का अनुबंध खत्म करने का फैसला लिया गया है.
ठेकेदार और सुपरवाइजर पर एफआईआर
वन विभाग ने पेड़ काटने वाले ठेकेदार और प्राधिकरण सुपरवाइजर पर प्राथमिकी
दर्ज कराई है. प्राधिकरण ने कॉन्ट्रैक्टर की जमा सिक्योरिटी मनी को भी जब्त कर
लिया है. ग्रेनो प्राधिकरण ने कॉन्ट्रैक्टर योगेंद्र एसोसिएट्स को ब्लैक लिस्ट कर
दिया है.
प्रबंधक, सहायक प्रबंधक को शो-कॉज
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने मौके का जायजा लिया. पेड़ काटने के मामले को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गंभीरता से लिया है. उद्यान विभाग के वरिष्ठ
प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि
और सहायक प्रबंधक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अनुशंषा की गई है. सुपरवाइजर और
तकनीकी सुपरवाइजर का अनुबंध तत्काल समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है.
डीएफओ प्रमोद कुमार ने क्या कहा
गौतमबुद्धनगर के डीएफओ प्रमोद कुमार ने कहा कि चाई सेक्टर के ग्रीन बेल्ट में
कुछ पेड़ों के काटने की सूचना शाम को 7 बजे के करीब मिली. तत्काल टीम बनाकर आदेश
किया कि इसकी जांच की जाए. जांच में पाया गया कि उसमें 10 पेड़ कटे हुए पाए गए.
जिसमें एक ठेकेदार जो उस पेड़ को कटवा रहा था और जो सुपरवाइजर था उन दोनों के
खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. जांच चल रही है, इस संबंध में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को भी इस प्रकरण की जांच
के लिए अनुरोध किया गया था. मेरे संज्ञान में आया है कि उसमें अथॉरिटी ने भी कठोर
कार्रवाई की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







