https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भगवान भरोसे ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसायटियों की सुरक्षा, चुटकियों में स्कूटी पर हाथ साफ कर लेते हैं चोर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: उत्तर प्रदेश आईएसओ सर्टिफाइड कमिश्नरी में अपराधी निरंकुश हो गए हैं. बिसरख थाना क्षेत्र में अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. बिसरख थाना संभालने में थाना प्रभारी नाकाम साबित हो रहे हैं. हाईराइज सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी स्कूटी चुराकर चोर आसानी से फरार हो जाते हैं.

थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित

चोरी की सारी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बीती 19 जुलाई को चोर ने घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित पिछले 5 दिनों से शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रहा है. चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील ग्रीन्स-1 की यह चोरी की घटना है.

सीसीटीवी फुटेज में सब दिख रहा साफ

घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें चोर आराम से फोन पर बातचीत करते हुए सोसायटी की पार्किंग में प्रवेश करता है. आराम से धीरे-धीरे एक स्कूटी के पास मोबाइल पर बात करते हुए पहुंचता है. अपनी जेब से चाबी निकालता है. स्कूटी में लगाकर बड़े ही आराम से स्कूटी स्टार्ट करता है, फिर उसपर बैठता है. उसके बाद मोबाइल अपनी जेब में रखता है और बेखौफ होकर वहां से स्कूटी लेकर निकल जाता है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी चोरी

दस दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में Swiggy डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी देने के दौरान पार्किंग में चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घटना इस वजह से चर्चा की विषय बन गई है. क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना कर्मचारी के द्वारा चोरी की पूरी घटना सोसायटी के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें दिख रहा है कि मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद स्विगी का कर्मचारी पास में खड़ी एक स्कूटी में लगा मोबाइल स्टैंड निकाल लेता है. इसके बाद स्कूटी से साइड मिरर भी चोरी करता है. चोरी किए गए दोनों समान को वह अपनी बाइक की डिग्गी में रख लेता है. इसके बाद मौके से फरार हो जा जाता है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *