Gorakhpur में खड़ा हुआ 11 मंजिला सुरक्षा का किला, सीएम योगी ने किया लोकार्पण

- Rishabh Chhabra
- 24 Jul, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल खासकर पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के जवानों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक 11 मंजिला बहुमंजिला बैरक टॉवर का लोकार्पण किया।
200 जवानों की क्षमता वाला है टॉवर
यह नया बैरक टॉवर 200 जवानों की आवासीय क्षमता वाला है और इसे खास तौर पर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस परियोजना पर कुल 11 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत आई है, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी। अब इस परियोजना का काम पूरा हो चुका है और जवानों को इसका लाभ मिलने लगा है।
टॉवर की विशेषताएं
इस टॉवर की सबसे बड़ी खासियत इसकी आधुनिक संरचना है। भूमि तल पर जवानों के लिए डायनिंग हॉल, किचन, बरामदा, लॉबी, टॉयलेट, दो लिफ्ट और दो सीढ़ियां (स्टेयरकेस) बनाई गई हैं। पहले तल पर रिक्रिएशन हॉल (मनोरंजन कक्ष), ओपेन टैरेस, लॉबी, डायनिंग हॉल और टॉयलेट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जबकि दूसरे तल से लेकर 11वें तल तक हर फ्लोर पर 4 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें हर कमरे में पांच जवान रह सकते हैं। यानी हर फ्लोर पर कुल 20 जवानों की रहने की सुविधा है। इसके अलावा हर फ्लोर पर 4 टॉयलेट, एक लिफ्ट और सीढ़ियां दी गई हैं।
जवानों को सम्मान और सुविधा दोनों
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं में सुधार को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि जवान दिन-रात कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेहनत करते हैं, ऐसे में उन्हें रहने, खाने और आराम की अच्छी सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है।
सीएम ने यह भी कहा कि आने वाले समय में राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के आधुनिक बैरकों का निर्माण किया जाएगा, ताकि जवानों को कहीं भी मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो।
लोगों ने सरकार की पहल की हो रही तारीफ
वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सरकार की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि इससे पीएसी जवानों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।इस परियोजना को देखकर साफ है कि योगी सरकार न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत बना रही है, बल्कि पुलिस बल को सम्मान और सुविधाएं देने के अपने वादे को भी पूरा कर रही है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
बैरक के लोकार्पण के मौके पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन, शहर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, समेत कई बीजेपी नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *