https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida वेस्ट में हथियारबंद चोरों से भिड़ी पुलिस, 2 घायल, कई राज उजागर

top-news
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की थाना ईकोटेक-3 पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार को सेक्टर-10 गोल चक्कर के पास की जा रही चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की थाना ईकोटेक-3 पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार को सेक्टर-10 गोल चक्कर के पास की जा रही चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे रुकने के बजाय बाइक को तेज भगाते हुए सादुल्लापुर की ओर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे।


पुलिस ने तुरंत बाइक का पीछा शुरू किया। इस दौरान भागते समय बदमाशों की मोटरसाइकिल सड़क किनारे फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए।


घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 


पकड़े गए बदमाशों की पहचान पंकज पुत्र राजबीर, निवासी विक्रमगंज, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़ (वर्तमान पता: ग्राम बम्हेटा, थाना वेव सिटी, जिला गाजियाबाद) और पिंटू पुत्र बाबू राम, निवासी मोहल्ला सराय बेरूनी, डिबाई, जिला बुलंदशहर (वर्तमान पता: ग्राम बम्हेटा, थाना वेव सिटी, जिला गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


बरामद हुआ भारी मात्रा में चोरी का सामान और हथियार


बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, एक स्क्रू हथौड़ा, एक पाना (औजार) और चोरी किए गए साउंडलेस जनरेटर से निकाले गए कुल 05 पावर डिस्प्ले व 09 पीसीसी कार्ड बरामद किए हैं।


रात में करते थे रेकी और फिर चोरी


पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वे पहले दिन में उस इलाके की रेकी करते थे और रात को साउंडलेस जनरेटर के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (जैसे डिस्प्ले और कार्ड) की चोरी करते थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा और अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह की कई चोरियां की हैं।


पुलिस अब दोनों बदमाशों से जुड़ी अन्य घटनाओं और उनके गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है। इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की संभावना है।


थाना ईकोटेक-3 पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से एक सक्रिय चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस मुठभेड़ में न केवल दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए, बल्कि चोरी के सामान और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों और वारदातों की जांच में जुटी हुई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *