https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के एरियल व्यू के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सफल रहा ट्रायल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जल्द ही एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से इसे लेकर ट्रायल कराया गया है. महाकुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए एरियल व्यू दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है.

श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का अवलोकन कर सकें इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने से पहले इसका सफल ट्रायल किया गया है. हालांकि यहां पर पहले से ही ज्वॉय राइड के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पहले से ही चल रही है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य में सरकार की ओर से राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए ईको टूरिज्म बोर्ड ने यह फैसला किया है. यह सेवा महाकुंभ नगर में बोट क्लब के पास स्थित हेलीपोर्ट से शुरू होगी.

महाकुंभ के एरियल व्यू के लिए पर्यटक www.upecoboard.in पर जाकर ऑनलाइ बुकिंग कर सकते हैं. यह राइड सात से आठ मिनट की होगी, इसके लिए लोगों को 1296 रुपए चुकाने होंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *