डीएम मनीष वर्मा की बड़ी कार्रवाई, IGRS में शिकायतों पर सुस्ती बरतने वालों के रोके गए वेतन, दिए ये सख्त निर्देश
- Sajid Ali
- 25 Jul, 2025
Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. IGRS में आने वाली शिकायत का निस्तारण न होने पर कार्रवाई की है. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों के वेतन काटने के आदेश दिए. डीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी. IGRS पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए.
सीएम के निर्देश का पालन जरूरी
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय
मुख्यमंत्री स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिकायतों का निवारण हो और शिकायतकर्ता
संतुष्ट होना चाहिए. उसी के आलोक में जो लोगों ने शिकायत की है उसकी साप्ताहिक
समीक्षा करते हैं. कई ऐसी शिकायतें आती हैं,
जिसे कानूनी तौर पर ही निस्तारण किया जा सकता है, जैसे कोर्ट के मामले होते हैं और कई सारे ऐसे मामले होते हैं जिनका डीएम
के स्तर पर निष्पादन नहीं हो पाता है.
लोकल स्तर पर शिकायतों का निस्तारण हो
डीएम ने कहा कि कुछ ऐसे मी मामले आते हैं जिसमें निस्तारण
लोकल लेवल पर हो जाना चाहिए लेकिन वो नहीं किया गया. तो तक की समीक्षा बैठक में
इन्हीं बिंदुओं की समीक्षा की गई थी. जिन जिन अधिकारियों की लापरवाही निकल कर
सामने आई कि वो मामले का निस्तारण कर सकते थे लेकिन उन्होंने ने नहीं किया. उनके
खिलाफ हम लोगों ने कार्रवाई की है.
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार यह समीक्षा करते रहें ताकि
शिकायतकर्ता की संतुष्टि बनी रहे. उन्होंने कहा कि जो भी अनुशासनात्मक कार्रवाई
होती है. चाहे वह वेतन रोकना हो,
चाहे वेतन वृद्धि रोकना हो, जो भी सरकारी
नियमावली है उसी के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक
में डीएम ने शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ
अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







