https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सीएम योगी से शिक्षामित्रों ने पूछा- 10 हजार में कैसे चलाएं घर परिवार, कब बढ़ेगी पगार, लगाई ये गुहार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षामित्र सैंकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. कई वर्षों से शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपनी आवाज को बुलंद कर कई वर्षों से अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.

डीएम ऑफिस पर जुटे शिक्षामित्र

आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सौ से अधिक शिक्षामित्रों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में महिला शिक्षामित्र सहित पुरुष शिक्षामित्र सहयोगियों ने स्वर्गीय शिक्षामित्रों के लिए दो मिनट रखा मौन भी रखा.  


सीएम को भेजा मांग पत्र

शिक्षा मित्र ने सीएम को लिखे पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र पिछले 24 वर्षों से शिक्षण कार्य पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं. वर्तमान समय में शिक्षामित्रों को 10,000/- प्रतिमाह मानदेय केवल 11 माह का मिलता है. महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय में जीवन यापन करना कठिन हो रहा हैअतः आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि शिक्षामित्रों की निम्नलिखित मांगों को जल्द पूरा करने की कृपा करें.

शिक्षामित्रों की मांगें-

1. नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को भी सम्मिलित करते हुए नियमित वेतनमान दिया जाये.

2. नियमित/समायोजित की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदेश के शिक्षामित्रों को 12 माह 62 वर्ष तक सम्मानजनक मानदेय दिया जाए.

3. शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान करें.

4. मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता राशि और उनके आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए.

5. प्रदेश के टेट पास शिक्षामित्रों को सीधे सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए.

6. शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय और महिला शिक्षामित्रों को अर्न्त जनपदीय/ससुराल के विद्यालय में नियुक्ति प्रदान करने का एक मौका और दिया जाए.

7. शिक्षा मित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल किया जाए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *