राष्ट्रीय किसान आयोग की मांग हुई तेज, किसान नेता ने सांसद डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर सौंपा मांग पत्र, मिला आश्वासन
- Sajid Ali
- 26 Jul, 2025
New Delhi/Noida: भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह संगठन ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपने के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय किसान आयोग की मांग दोहराई है. यूनियन के राष्ट्रीय धर्मेन्द्र चौधरी राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर यह मांग रखी. सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उनकी मांग रखने का आश्वासन दिया.
धर्मेन्द्र चौधरी ने सांसद दिनेश शर्मा से की मुलाकात
भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) द्वारा किसानों के सम्मान और अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी गई है. इस संदर्भ में भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा से दिल्ली में मुलाकात की. इस भेंट का मुख्य उद्देश्य था.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के पास मांग रखने का आश्वासन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान तक यह मांग पहुंचाना और उनके माध्यम से आयोग के गठन हेतु सिफारिश कराना. डॉ. दिनेश शर्मा जी ने आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस विषय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लिखित एवं मौखिक दोनों माध्यमों से संवाद करेंगे तथा इस विषय की गंभीरता को उनके संज्ञान में लाएंगे.
राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन की मांग
भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह का मानना है कि जैसे अन्य वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग गठित हैं, वैसे ही देश के अन्नदाता किसान के लिए भी एक स्वायत्त, प्रभावी और किसान नेतृत्व में संचालित राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन समय की आवश्यकता है. यह आयोग न केवल किसानों की समस्याओं को सुनने वाला होगा, बल्कि उनकी नीतिगत भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगा. राष्ट्रीय किसान आयोग की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अगर इसे गंभीरता से लेंगे तो किसानों के लिए अच्छा होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







