ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में कुत्ते के हमले में बाल-बाल बचा युवक, वीडियो वायरल, AOA से पालतू कुत्ते को लेकर नियम बनाने की मांग
- Sajid Ali
- 28 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की पंचशील सोसायटी में पालतू कुत्ते ने सीढ़ी से उतर रहे एक युवक पर हमला कर दिया. सोसायटी में ही रहने वाली दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड को लेकर जा रही थी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की है. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीढ़ी से उतरने के दौरान हमला
ग्रेटर नोएडा के पंचशील सोसायटी में कुत्ते के हमला करने का मामला सामने आया है. उसी सोसायटी में रहने वाले हिमांशु नीचे उतर रहे थे इस दौरान 10वें फ्लोर पर उतरे ही थे कि दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते के साथ अपने घर की तरफ बढ़ रही थीं कि कुत्ते ने हिमांशु पर हमला कर दिया. जिससे युवक को शरीर में हल्की खरोंच आई और तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई.
कुत्ते के हमले की शिकायत
घायल युवक ने AOA से कुत्ते के हमले के बारे में अवगत कराया. वहीं, सोसाइटी निवासियों ने AOA से पालतू कुत्ते के मामले में नियम बनाने की मांग की है. कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
बता दें कि कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आवारा कुत्ते से लोग परेशान हैं. महागुण माइवुड्स सोसायटी में आवारा कुत्तों से डरकर लिफ्ट से बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. आवारा कुत्तों से डरते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुत्तों के आतंक का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले लोग आवारा कुत्तों के चलते परेशान हैं. पूर्व में कुत्तों के काटने की कई घटनाओं के बाद से लोगों में भय का माहौल था. सोसायटी में कुत्तों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सोसाइटी निवासी डरकर पीछे हट जाते हैं. बिल्डर पर निवासियों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिल्डर की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुण माइवुड्स सोसायटी का यह मामला था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







