https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कर दी बेटी की हत्या, खुद भी कर ली आत्महत्या, एक ही कंपनी में काम करते थे पिता-पुत्री

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. बेटी की हत्या कर पिता ने खुद भी फांसी लगा ली. आगरा निवासी पिता ने बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते की उसकी हत्या कर दी. कासना थाना क्षेत्र का मामला है.

एक ही कंपनी में काम करते थे पिता-पुत्री

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बेटी की प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कासना थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. पिता और पुत्री एक ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे.

डायल- 112 पर पुलिस को मिली सूचना

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना कासना पर डायल-112 के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ था और एक युवती का शव पास में पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति अशोक कुमार कासना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा नई कॉलोनी में स्वयं का मकान बनाकर रह रहे थे.

प्रेम प्रसंग के कारण बेटी की हत्या

परिजनों से बातचीत और पूछताछ करने पर तथ्य प्रकाश में आया कि अशोक कुमार द्वारा अपनी बेटी संजना के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक मूल रूप से यूपी के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर के रहने वाले थे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *