अमीर बनाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 8 फ्रॉड चढ़े पुलिस के हत्थे, एक करोड़ का चेक बरामद, ऐसे बनाते हैं निशाना

- Nownoida editor2
- 28 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इकोटेक थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके बास से एक करोड़ के चेक, 30 एटीएम कार्ड समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
8 फ्रॉड गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस
द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से ऑनलाइन ठगी करने वाले विधान डागर, सतीश शाव, कल्पेश
राजू, गुरविन्दर सिह, गुरदीप सिंह,
कौशिक डागर, गणेश बेरा और तापस धारा को थाना
क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 10 लैपटॉप, पांच टैबलेट, 13 मोबाइल फोन, एक करोड़ का चेक, 30 एटीएम कार्ड, चार घड़ियां और एक गाड़ी स्विफ्ट बरामद की
गई है.
अमीर बनाने की लालच देकर ठगी
अभियुक्तों द्वारा एक सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से लोगों को
जल्दी अमीर बनने का लालच देकर लोगों से संपर्क किया जाता है और उनको कंपनी में
रुपये निवेश करने के लिए कंपनी के प्रोडेक्ट जैसे सोना, हीरे, घड़ियां आदि समान खरीदकर और बेचकर कंपनी में काम करने पर
भारी मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ पति बनने के सपने दिखाये जाते हैं.
बिटकॉइन और डॉलर में पेमेंट
पकड़े गए अपराधियों द्वारा लोगों को 1.5 लाख रुपये में कंपनी को ज्वाइन कराया
जाता है और लोगों से कंपनी का सामान खरीदवाया जाता है. यह खरीदारी ऑनलाईन गूगल मीट
पर की जाती है और पेमेंट हेतु लिंक गूगल मीट के दौरान ही भेजा जाता है. अधिकतर यह
पेमेन्ट डॉलर और बिटकॉइन में की जाती है. जब कोई व्यक्ति यह कंपनी ज्वाइन कर लेता
है और मुनाफा नहीं हो पाता तो यह उसे और सामान खरीदने को कहते हैं और लोन दिलाने
की पेशकश करते हैं.
इस पूरे प्रकरण में व्यक्ति इनके चंगुल में पूरी तरह फंस जाता है. यह कंपनी QNET/VIHAAN के नाम से
प्रचलित है जिसके खिलाफ ईओडब्लू दिल्ली मे जांच प्रचलित है. अन्य राज्यों में
राजस्थान और मेघालय में केस दर्ज है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *