https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: अब न टेंशन लीज डीड की, न बाढ़ की और न छत की, तीनों मोर्चों पर प्राधिकरण का एक्शन!

top-news
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। सोमवार को हुई 140वीं बोर्ड बैठक में फ्लैट खरीदारों, बाढ़ सुरक्षा और एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी अहम योजनाओं को मंजूरी दी गई। इन फैसलों से खासकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।


फ्लैट खरीदारों को OTS स्कीम से बड़ी राहत


बोर्ड बैठक में सबसे बड़ा फैसला बहुमंजिला फ्लैटों के खरीदारों को राहत देने के लिए लिया गया। प्राधिकरण ने ईडब्ल्यूएस से लेकर 121 वर्ग मीटर तक के फ्लैटों के लिए एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस (OTS) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत जिन लोगों ने अब तक प्रीमियम की पूरी रकम नहीं चुकाई है या लीज डीड में देरी हुई है, उन्हें ब्याज में छूट दी जाएगी। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इससे करीब 2000 फ्लैट खरीदारों को फायदा मिलेगा और उनकी वर्षों से अटकी फाइलें निपटाई जा सकेंगी।


किन योजनाओं के फ्लैट होंगे शामिल?


फ्लैटों की बात करें तो यह योजना BHS-05 से लेकर BHS-17 तक की 23 हाउसिंग स्कीमों में लागू होगी। सबसे ज्यादा फ्लैट BHS-16 स्कीम में हैं, जिनकी संख्या 1221 है। इसके अलावा BHS-14 में 143, BHS-10 में 92, और अन्य स्कीमों में भी दर्जनों फ्लैट इस योजना के अंतर्गत आएंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो वर्षों से फ्लैट तो खरीद चुके हैं लेकिन लीज डीड न होने के कारण कानूनी और वित्तीय उलझनों में फंसे हुए थे।


ऐमनाबाद बंध पर बनेगा नया रेगुलेटर, बाढ़ से राहत


बैठक में दूसरा अहम फैसला बाढ़ से बचाव के लिए लिया गया। प्राधिकरण ने हिंडन नदी में बाढ़ की स्थिति में शहर को सुरक्षित रखने के लिए ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर बनाने की मंजूरी दी है। जब नदी में जलस्तर बढ़ता है, तो उसका पानी शहर की ओर बहने लगता है जिससे कई इलाके जलभराव की चपेट में आ जाते हैं। अब रेगुलेटर बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को सिंचाई विभाग पूरा करेगा और इसका खर्च यानी 10.56 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उठाएगा। इसके जरिए बिसरख ड्रेन जैसे इलाकों में कटाव और डूब क्षेत्र में नुकसान को भी रोका जा सकेगा।


CISF जवानों को मिलेगा किराए पर सरकारी आवास


तीसरा बड़ा फैसला नोएडा एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले CISF जवानों के लिए आवास की सुविधा को लेकर लिया गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को किराए पर घर देने के लिए ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर के 467 खाली फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। ये फ्लैट LIG और MIG कैटेगरी के हैं। इससे जवानों को रहने की अच्छी सुविधा मिलेगी और उनकी तैनाती भी अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी।


बोर्ड बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी


इस अहम बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, एडीएम बच्चू सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी एनके सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *