30 जुलाई को किसान महापंचायत, हजारों किसान के जुटने की उम्मीद, इन मांगों को लेकर किसानों में आक्रोश
- Sajid Ali
- 29 Jul, 2025
Greater Noida: किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की ओर से सबोता अंडरपास के नीचे 30 जुलाई को किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत में नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने, 10% विकसित आबादी भूखंड देने, बैकलीज के मामले में किसानों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
महापंचायत स्थल का निरीक्षण
जेवर एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीन के विस्थापित परिवारों की समस्या को लेकर सबोता अंडरपास के नीचे बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत में किशोरपुर गांव के लोग लामबंद होंगे. महापंचायत से एक दिन पहले आयोजकों ने स्थल का निरीक्षण किया. बड़ी संख्या में किसान और रैयतों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.
कलेक्ट्रेट पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
इससे पहले 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों
ने जोरदार प्रदर्शन किया था. भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर डीएम ऑफिस
पहुंचे थे. नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से ये किसान
नाराज हैं. प्राधिकरण आश्वासन देता रहता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं करता है.
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद मार्केट को अवैध बताकर तोड़ दिया गया.
हाई कोर्ट
के आदेश के उल्लंघन का आरोप
किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने तानाशाही दिखाते हुए हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी शहदरा गांव सेक्टर 142 में मार्केट को अवैध बताकर कर तोड़ा था. 20 दिन में किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्राधिकरण ने आश्वासन दिया था. लेकिन डेढ़ साल बीत चुके हैं समस्या का समाधान नहीं हुआ. प्राधिकरण आश्वासन देता रहता है, लेकिन समाधान नहीं होता है.
10 प्रतिशत
प्लॉट नहीं देने का आरोप
किसानों की
जमीन का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन 10% प्लॉट देने की बात हुई थी बो अभी तक
नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूरा नहीं किया गया. जिला प्रशासन और डीसीपी सेंट्रल नोएडा कार्यालय
पर पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है और साथ ही समाधान न होने पर उग्र
आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







