ऐमनाबाद बांध पर बनेगा रेगुलेटर, बाढ़ और कटाव से लोगों को मिलेगी राहत, साढ़े 10 करोड़ आएगी लागत

- Nownoida editor2
- 29 Jul, 2025
Greater Noida: बारिश के समय हिंडन नदी में बाढ़ का पानी शहर में आने से रोकने के लिए ऐमनाबाद बांध पर रेगुलेटर का निर्माण होगा. प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है. यह काम सिंचाई विभाग कराएगा. इसे बनाने का खर्च ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा.
बाढ़ का खतरा होगा कम
सिंचाई विभाग को इसके लिए 10.56 करोड़ रुपए का भुगतान होगा. इस रेगुलेटर के बनने से
बाढ़ के दौरान पानी शहर में आने से रोकने में मदद मिलेगी.
बिसरख ड्रेन से डूब क्षेत्र में कटाव को रोकने में भी मदद मिलेगी. वहीं, बरसात के मौसम में कई इलाकों को बाढ़ का दंश
झेलना पड़ता है. बांध बन जाने से बाढ़ का खतरा कम हो जाएगा.
बोर्ड की बैठक में फैसला
सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में बारिश के समय हिंडन नदी में बाढ़ की स्थिति
होने पर शहर में पानी आने से रोकने के लिए ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर का निर्माण
कराये जाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह कार्य सिंचाई
विभाग कराएगा. इसे बनाने का खर्च ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा.
10.56 करोड़ लागत
बोर्ड से मंजूरी होने के बाद अब प्राधिकरण सिंचाई विभाग को 10.56 करोड़ रुपये का भुगतान शीघ्र ही कर
देगा. सिंचाई विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कर रेगुलेटर का निर्माण शुरू करेगा. इस
रेगुलेटर के बनने से बाढ़ के दौरान पानी शहर में आने से रोकने में मदद मिलेगी. साथ
ही बिसरख ड्रेन से डूब क्षेत्र में कटाव को रोकने में भी मदद मिलेगी.
सीआईएसएफ के स्टाफ को किराए पर आवास
नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को किराए पर
आवास उपलब्ध कराने पर प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए
स्थित 467 फ्लैट रिक्त हैं. ये
फ्लैट एमआईजी व एलआईजी कैटेगरी के हैं. इससे नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात
होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को बड़ी सुविधा हो जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *