दबंग ने सब्जी विक्रेता के साथ की मारपीट, बचाने वाले पर भी हमला, वीडियो वायरल

- Nownoida editor2
- 29 Jul, 2025
Noida: आपसी विवाद में दबंग ने सब्जी विक्रेता युवक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर मंडी का वीडियो बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रही है दबंगई
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बीच बाजार में दो लोग आपस में उलझ गए हैं. एक
व्यक्ति दूसरे को किसी चीज से मारने की कोशिश कर रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति खुद को बचाने की कोशिश
करता है. इस बीच सब्जी बाजार में अफरा तफरी का माहौल दिख रहा है. इस बीच लोग कह
रहे है कि रहने दो, रहने दो लेकिन दबंग किसी की कहां सुनने
वाला है.
दो वीडियो वायरल
वहीं, एक व्यक्ति जब बीच बचाव
करने की कोशिश करता है तो दबंग उसे भी मारने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर दो
12 और 13 सेकंड का दो वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान
ले लिया है. वीडियो की जांच की जा रही है. इसके वीडियो से आरोपी की पहचान कर उसके
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा में मारपीट
नोएडा में दबंगों
के मनोबल वैसे भी बढ़े हुए हैं. तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने भाजपा महिला नेता और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की थी.
सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिग्सन ट्विन सोसाइटी में सोसाइटी के
गार्ड और बाउंसरों ने लाठी-डंडों से मां बेटे की पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए थे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित भाजपा नेत्री की शिकायत पर पुलिस ने एक
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
अपना फ्लैट किराए बैचलर को देना चाह रहीं थी
दरअसल, सूरजपुर स्थित मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी में गुरुवार को भाजपा नेत्री बीना भाटी अपने बेटे शिवम के साथ अपने फ्लैट पर गई थी. वह अपने फ्लैट में बैचलर किराएदार को शिफ्ट कराना चाह रही थी. जबकि सोसाइटी के नियमों के मुताबिक बैचलर्स को किराए पर फ्लैट नहीं दिया जा सकता है. गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने नियमों का हवाला देते हुए बैचलर्स को अंदर जाने से रोकने लगे, जिसको लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान गार्ड शिवम के साथ मारपीट करने लगे. भाजपा नेत्री बीना भाटी बीच-बचाव के लिए आगे आईं तो गार्ड ने उन पर भी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में
दोनों को चोटें आई हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *