https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: डिंपल यादव के अपमान पर आगबबूला सपा, मौलाना साजिद रशीदी को थाने में घेरा, बोलीं- मौलाना को सबक सिखाएंगे!

top-news
सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने नोएडा में राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने नोएडा में राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। शुक्रवार को मौलाना साजिद रशीदी के सेक्टर 126 थाने में मौजूद होने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव बबली शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं और थाने का घेराव कर दिया


ये है पूरा मामला?


दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी सेक्टर 126 के एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के नेता मोहित नागर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और मौलाना से मारपीट कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मौलाना को अपने संरक्षण में लिया और उन्हें थाने ले आई।


लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। जैसे ही मौलाना के थाने में होने की खबर महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव बबली शर्मा को मिली, वह तुरंत अपने साथियों के साथ थाने पहुंचीं। उन्होंने थाने के बाहर नारेबाज़ी की और पुलिस प्रशासन से मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


थाने के बाहर दिखा जबरदस्त आक्रोश


थाने के गेट पर समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने डटकर प्रदर्शन किया। बबली शर्मा ने कहा, "अगर मौलाना बाहर आता, तो हम उसे बता देते कि एक महिला की इज्जत कैसे की जाती है। डिंपल यादव हमारी नेता हैं और हम उनके खिलाफ कोई भी गलत बयान या टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।"


महिला सभा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग रखी कि मौलाना साजिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी महिला के सम्मान से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।


पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिशें


वहीं हालात को देखते हुए थाने के आसपास पुलिस बल बढ़ा दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने की कोशिश की और मामले की जांच का भरोसा दिया। वहीं,मौलाना साजिद रशीदी थाने के अंदर ही मौजूद रहे, बाहर की भीड़ के कारण उन्हें थाने से बाहर नहीं लाया गया।


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश


डिंपल यादव को लेकर दिए गए बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। पार्टी की महिला शाखा ने इसे महिलाओं के सम्मान का मुद्दा बताते हुए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है


यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि राजनीति में भाषा और बयानबाजी की मर्यादा बेहद जरूरी है। डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी खुलकर सामने आ गई है और अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। फिलहाल सेक्टर 126 थाने पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *