https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेटा ने फांसी के फंदे पर लटकी छात्रा की बचाई जान, जानिए क्यों करने जा रही थी आत्महत्या

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Gorakhpur: गोरखपुर के थाना बेलघाट निवासी 18 वर्षीय छात्रा द्वारा पंखे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर फंदे को गले में डालने की फोटो के साथ गुड बाय इन माय लाइफयह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस पोस्ट के संबंध में शुक्रवार को रात्रि 00:48 AM पर मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए अलर्ट प्राप्त हुआ। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल छात्रा की लोकेशन की जानकारी करने के बाद गोरखपुर को प्रकरण से अवगत कराया गया।


19 मिनट में घर पहुंची पुलिस

मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना बेलघाट के सब इंस्पेक्टर मय महिला आरक्षी के मात्र 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गए। परिजनों को साथ लेकर छात्रा के पास पहुंचे और उसके गले से फन्दा निकाल कर नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों के सहयोग से छात्रा का प्राथमिक उपचार किया गया। छात्रा के सामान्य होने पर बताया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है। कुछ समय पूर्व उसके ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ और अब उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे बात नहीं कर रहा है। इसी कारण छात्रा द्वारा मानसिक रूप से परेशान होकर भावावेश में आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से कदम उठाया।


दोबारा खौफनाक कदम नहीं उठाने की दी धमकी

स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुंच कर युवती को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी। जिस युवती द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया।  उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *